भारतीय सेना की 27 वीं राजपूत रेजिमेंट से सेवानिवृत होकर कैप्टन सीताराम गुर्जर अपनी जन्मभूमि गांव गुड्डा पहुंचे। जिनका ग्रामीणों ने भव्य स्वात किया। कैप्टन सीताराम गुर्जर का भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग से खुली जीप में जुलूस के साथ रवाना हुआ। इस दौरान जगह-जगह सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने राजस्थानी परंपरानुसार कैप्टन सीताराम का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। झिलाय रोड स्थित गुर्जर धर्मशाला में गुर्जर समाज द्वारा कैप्टन गुर्जर का आतिशबाजी करके स्वागत किया। कैप्टन सीताराम गुर्जर ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि पढ लिखकर देश की सेवा को ही प्राथमिता देवें। जुलूस अहिंसा सर्किल होते हुए निवाई बस स्टैंड पहुंचा जहां पार्षद मदनलाल वर्मा व पूर्व पार्षद रतनदीप गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। जुलूस में डीजे पर देशभक्ति गानों पर युवक नाचते गाते चल रहे थे। बाइकों पर सवार सैंकडों युवा तिरंगा हाथ में लहराते हुए वंदे मातरम व भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर देवनारायण पीटीआई, श्योजीराम फौजी, भजनलाल चेची, सूरज रजवास व दयाराम भड़ाना सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसी प्रकार सीताराम फौजी का गांव गुड्डा आनंदपुरा में सर्व समाज द्वारा स्वागत किया गया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं