दीपावली त्यौहार के बाद नवो बाड़मेर के तहत सफाई व्यवस्था की मोनेटरिंग के लिए सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी वार्डाें मंे पहुंचे। इस दौरान एकत्रित कचरे को हटवाने के साथ विभिन्न गलियांे की सफाई करवाई गई।

 जिला कलक्टर टीना डाबी केे निर्देश पर बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डाेें मंे पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियांे ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित सफाई कर्मचारियांे को कचरा हटवाने के निर्देेश दिए। इस दौरान विभिन्न स्थानांे पर एकत्रित कचरे को जेसीबी, टैªक्टर एवं सफाई कर्मचारियांे की मदद से हटवाया गया। वहीं त्यौहार के अवकाश के दौरान कचरा संग्रहण स्थलांे पर एकत्रित हुए कचरे को निस्तारित करवाया गया। इस दौरान विभिन्न सड़क मार्गाें, गलियांे की सफाई करवाने के साथ नालियांे की सफाई करवाई गई। नवो बाड़मेर अभियान के तहत सोमवार को जिला रसद अधिकारी जसराज चौहान ने वार्ड 40, जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने प्रताप जी की प्रोल रोड़, वार्ड कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डा.आर.बी.सिंह ने वार्ड 35,रितेश रंजन ने वार्ड 15,16 एवं 17, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.विनयमोहन खत्री ने वार्ड 32, स्टेशन रोड़़, सब्जी मंडी,रेलवे स्टेशन, जिला आयोजना अधिकारी नखताराम ने वार्ड 45 एवं 47 आफिसर्स कॉलोनी,बाड़मेर तहसीलदार हुकमीचंद समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित वार्डाें मंे एकत्रित कचरे को हटवाया।

चालान काटे,जुर्माना वसूलाः* नवो बाड़मेर अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारियांे ने सोमवार सुबह सब्जी मंडी, स्टेशन रोड़ समेत विभिन्न स्थानांे पर कचरा फैलाने एवं वाहनांे को नो पार्किग एरिया मंे खड़े करने पर 21 चालान काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियांे से 5500 रूपए जुर्माना वसूला गया। आगामी दिनांे मंे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।