राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को इस महीने गेहूं लेने से पहले अपने सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड और गैस कनेक्शन नंबर की डिटेल देनी होगी। इसके बाद ही उन्हें गेहूं मिल सकेगा। राज्य सरकार ने ये आदेश 450 रुपए में सिलेंडर देने की योजना को शुरू करने के लिए जारी किए हैं।राज्य सरकार की रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत सरकार ने सितंबर से एनएफएसए परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। लेकिन इसका फायदा अब तक एनएफएसए परिवारों को नहीं मिला। कारण तेल कंपनियों की ओर से राज्य सरकार को डेटा उपलब्ध नहीं करवाना है।ऐसी स्थिति को देखते हुए अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करके एनएफएसए परिवारों को राशन डीलर के यहां सभी सदस्यों के आधार और परिवार के एलपीजी कनेक्शन की जानकारी देकर उसे पॉश मशीन में सीडिंग करवानी होगी। सीडिंग का ये काम कल यानी 5 नवंबर से शुरू होगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं