सवाई माधोपुर में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से सटे उलियाणा गांव में रविवार को बाघ टी-86 का शव खेत में मिला। सोमवार को सुबह टाइगर का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान वन विभाग की ओर से मृत बाघ के फोटो-वीडियो करवाए गए। जिसमें बाघ के शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं। इधर बाघ टी-86 की मौत पर कई सवाल उठे है।सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाघ की मौत कैसे हुई और किसने की? बाघ पर इतने हमले किए गए कि मौत से पहले उसकी जुबान बाहर लटक गई। बाघ के रीढ़ की हड्डी, मुंह और चारों पैरों में चोट के निशान मिले हैं। संभवतः यह राजस्थान में पहला मानव बाघ संघर्ष है, जिसमें किसी बाघ की मौत हुई है।जानकारी के मुताबिक बाघ का शव रणथंभौर नेशनल पार्क से बिल्कुल सटे हुए उलियाना गांव के एक खेत में मिला। यह वही उलियाना गांव है, जहां ​शनिवार को एक टाइगर ने एक ग्रामीण को मार डाला था। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिस बाघ का शव मिला है, उसी ने एक दिन पहले हमला किया था।