BSNL ने अफोर्डेबल प्लान पेश करने के सिलसिले को जारी रखते हुए एक ऐसा प्लान पेश किया है। जिसमें सालभर की वैलिडिटी के लिए कॉलिंग डेटा और एसएमएस जैसे बेनिफिट मिलते हैं। इसमें हर दिन का खर्च केवल 3.5 रुपये आता है और हर महीने का 100 रुपये। इसमें कई और बेनिफिट मिल रहे हैं जो इस कीमत में प्लान को बेस्ट बना देते हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी कम दाम में एक वैल्यू फोर मनी प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस अफोर्डेबल प्लान में न सिर्फ कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं। बल्कि इसके साथ डेटा और एसएमएस करने की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान की कीमत भी 1,200 रुपये से कम है। इसमें हर दिन 3.50 रुपये से भी कम का खर्च आता है।
यानी, आप सिर्फ 3.50 रुपये प्रतिदिन में सारे बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। एक तरफ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज बहुत महंगे तो ऐसे में बीएसएनएल यूजर्स के लिए यह प्लान राहत देने का करेगा। इसमें क्या बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं और इसकी कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।

BSNL का अफोर्डेबल प्लान

बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान की कीमत 1,198 रुपये है। अगर आप हिसाब लगाएंगे तो हर दिन का खर्च 3.50 रुपये लगभग आता है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहक सालभर तक बिना किसी झंझट के 3GB हाई-स्पीड 3G/4G डेटा का आनंद ले सकते हैं।