तालेड़ा पंचायत समिति के सरकारी वाहन का दुरुपयोग,
दिवाली की छुट्टियों में भी दौड़ रही सरकारी गाड़ी, सरकारी गाड़ी कभी कोटा केशोरायपाटन कापरेन तो कभी लाखेरी लगा रही चक्कर, जबकि सरकारी वाहन का कार्यालय क्षेत्र में ही उपयोग लिया जा सकता है, ऐसे में आखिरकार सरकारी वाहन का कौन कर रहा है दुरुपयोग,