कोटा. सांगोद क्षेत्र में एक युवक ने लौटे में बम रखकर चलाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी अनुसार युवक ने स्टील के लोटे में बम रखकर चलाया था, तभी ज़ोरदार विस्फोट हो गया।विस्फोट के दौरान स्टील लोटे के उड़ते हुए टुकड़े युवक के शरीर में घुस गए। खासतौर पर उसके कंधे के पास स्टील का एक बड़ा टुकड़ा फंस गया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे ऑपरेशन करके कंधे से स्टील का टुकड़ा निकाला गया।