प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा- टिकट मिलते ही किरोड़ी ने खुद को मंत्री कहना चालू कर दिया। इसके पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और मंत्री भी रहे।दरअसल, डोटासरा शुक्रवार को सीकर में नवलगढ़ रो​ड स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने किरोड़ीलाल मीणा और भाजपा पर निशाना साधा।मंत्री-एमएलए के काम नहीं हो रहे, जनता के क्या करवाएंगे डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधियों को कोई पूछ नहीं रहा है। ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी है। राजस्थान में दो ही तरह के लोगों के काम हो रहे हैं या तो ब्यूरोक्रेसी से जिसकी सांठ-गांठ हो या दिल्ली से किसी की पर्ची आई हुई है। हर मंत्री और एमएलए को आप पूछ लीजिए- उनके खुद के काम ही नहीं हो रहे तो वो जनता के तो क्या काम करवाएंगे।पीसीसी चीफ ने कहा- कृषि मंत्री ने इस्तीफा देकर 3 महीने तक असमंजस की स्थिति बनाए रखी। इस्तीफा भी दे दिया और मंत्री भी रहे। हूं भी और नहीं भी। टिकट मिलने के बाद में जिस तरह से उन्होंने अपने आपको वापस मंत्री कहना चालू कर दिया, ऐसी चीजें वर्तमान में बीजेपी की राजनीति के चरित्र को उजागर करती है कि वह अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं न कि जनता के स्वार्थ के।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं