एक उम्मीद सेवा संस्थान के द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर हमारी टीम गरीब निर्धन और मजदूर वर्ग के छोटे बच्चों के लिए नए कपड़े ,फुलछाड़िये, मिठाईया, दीपक,लेकर आई और कोटा के आई एल क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूर वर्ग के छोटे बच्चों को वहां जाकर अपने हाथों से नए कपड़े पहनाए ओर मिठाईया खिलाई, दीपक जलवाए और इन की इस दिवाली में खुशियों के रंग बिखेरे ।

नए कपड़े पहनाते हुए उनके माता पिता और बच्चो के चेहरों पर जो मुस्कान ओर खुशी थी वो दिल को सुकून पहुंचने वाली थी।  लगा जैसे की इस दिवाली खुशियों वाली हमारी थीम साकार हो गई। 

संस्था के प्रवक्ता मनोज अजमेरा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इनके साथ दिवाली मनाई । इस कार्यक्रम में एडवोकेट खुशाल गुप्ता, डॉक्टर रियाज खान, , अबरार खान और आदिल पठान आस्था शर्मा मौजूद रहे।