कोटा। बारां रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को दो बदमाशों द्वारा गर्दन पर पिस्तोल तानकर फाटक खोलने के लिए एक गेटमैन को धमकाने का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई बारां सदर थाना पुलिस कर रही है। दोनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा सूत्रों ने बताया कि यह घटना बारां से करीब 10 किलोमीटर दूर छजावा रेलवे स्टेशन के पास की है। यहां यार्ड में बने फाटक संख्या 43 पर करौली निवासी गेटमैन रामकिशोर गुर्जर की ड्यूटि थी। एक मालगाड़ी आने के कारण रामकिशोर ने गेट कर रखा था। दौरान दोपहर करीब 11.45 बजे वैगन आर कार से मौके पर पहुंचे दो बदमाशों ने रामकिशोर से गेट खोलने के लिए कहा। कुछ ही देर में मालगाड़ी आने की बात कहते हुए रामकिशोर ने गेट खोलने से मना कर दिया। इस पर भड़के एक बदमाश ने गालीगलौच करते हुए जैब से पिस्तोल निकालकर रामकिशोर की गर्दन पर तान दी। साथ ही धमकाया की गेट खोल दे नहीं तो यहीं तेरा मर्डर कर देंगे। गेट खुलने के इंतजार में मौके पर खड़े लोग इस भी इस घटना को देख रहे थे। तभी मामले की गंभीरता को समझते हुए दूसरा बदमाश जैसे-तैसे अपने साथी को गेटमैन के कमरे से बाहर ले गया। इस दौरान रामकिशोर ने अपने मोबाइल में बदमाशों का वीडियों बनाने लगा। यह देखकर वापस लौटे बदमाशों ने रामकिशोर से मोबाइल छिन जोर से दीवार पर मार दिया। दीवार से टकराने से मोबाइल टूट गया। इस दौरान मालगाड़ी निकलने से रामकिशोर ने गेट भी खोल दिया। इसके बाद बदमाश रामकिशोर को धमकाते और गालीगलौच करते हुए मौके हुए रवाना हो गए। थोड़ी दूर जाकर रास्ते में दोनों बदमाश एक खेत में पेड़ के नीचे शराब पीने लगे। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मौके पर पहुंची आरपीएफ

इसी दौरान मौके मिलने पर रामकिशोर ने मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को दे दी। स्टेशन मास्टर ने कोटा कंट्रोल रुम, बारां आरपीएफ और जीआरपी को घटना से अवगत कराया। सूचना पर कुछ ही देर बाद आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। यहां रामकिशोर से मामले की जानकारी लेकर आरपीएफ ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। काफी तलाशी के बाद आरपीएफ को खेत में दोनों बदमाश और उनकी वैगन आर नजर आ गई। इस वैगन आर पर गेटमैन द्वारा बताए गए नंबर लिखे हुए थे। 

हुलिए के आधार पर भी आरपीएफ ने दोनों बदमाशों को पहचान लिया। बदमाशों के पास हथियार होने के कारण आरपीएफ ने सदर थाना पुलिस और जीआरपी को तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा। पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाशों के फरार होने की आशंका के चलते आरपीएफ ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए घेरा डालकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। इसी दौरान मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस को आरपीएफ ने दोनों बदमाशों को सौंप दिया। इनमें से एक का नाम रघुवीर मीणा (50) है। यह बारां के ही बराना गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरा भी बारां निवासी थाना अंता थरडा गांव निवासी महावीर है।

पांच गोलियां और तलवार भी मिली

तलाशी में पुलिस को बदमाशों के पास से अवैध पिस्तोल के अलावा पांच गोलियां और एक तलवार भी बरामद की है। पुलिस अब इन आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। 

रामकिशोर ने बताया कि दोनों बदमाश करीब 15-20 दिन पहले भी उसे धमकी देकर गए थे। अन्य गेटमैन भी दोनों की हरकतों से परेशान हैं। 

चार दिन में दूसरी घटना

बारां में चार दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार को अंता रेलवे स्टेशन के पास कोई बदमाश रेल पटरी पर पत्थर रख गया था। इंदौर-कोटा इंटरसिटी ट्रेन इन पत्थरों से टकरा गई थी। गनिमत रही की ट्रेन बेपटरी नहीं हुई। आपातकालिन बे्रक लगाकर चालक ने ट्रेन को मौके पर ही खड़ा कर लिया। इस मामले की जांच अंता थाना पुलिस कर रही है।