कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा लोह पुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले भारत देश के प्रथम ग्रहमंत्री सरदार वलभ भाई पटेल क़ो उनकी जन्म जयंती पर श्रदांजलि अर्पित की गई।

 कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि सरदार वलभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से ही 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत देश का निर्माण हुआ था इसलिए सरदार पटेल की जयंती क़ो राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है सरदार पटेल का जन्म आज ही के दिन 1875 क़ो नड़ियाद गुजरात में हुआ था।

संस्थान के उपाध्यक्ष विमल मालवीय ने कहा कि आज हम सभी सौभाग्य शाली है कि ऐसे महापुरुष हमारे देश में पैदा हुए जिन्हे श्रदांजलि देकर हम सभी गर्व महसूस करते है।संस्थान के सभी सदस्यों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रदांजलि दी।

संस्थान नगर उपाध्यक्ष राजू माली व कोषाध्यक्ष आनंद दवे ने उनके जीवन के बारे में सभी सदस्यों क़ो जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम दांती,कोषाध्यक्ष कमलेश सोनी,पारस भाटी,खेताराम प्रजापत, शंकर भाटी सहित सदस्य मौजूद रहे।