एमबी रिकॉर्ड्स के बैनर तले । कोटा के मशहूर अभिनेता महावीर बसवाल ,माही गहलोत के अभिनय से सुसज्जित इस गीत को धनराज दाधीच ने लिखा है और आवाज़ आवाज़ दी है महावीर बसवाल और शिखा माथुर ने । और कोटा के बेहतरीन कलाकार कल्पना सोलंकी, दीपिका माली, स्नेहा तिवारी, खुशबू मेघवाल, लक्ष्मी मीणा, धनकंवर मीणा,मेकअप आर्टिस्ट का वर्क कोटा की मशहूर आर्टिस्ट दीपिका वर्मा ने किया है कोरियोग्राफी कोटा की मशहूर कोरियोग्राफर स्नेहा तिवारी ने की है आर्टिस्ट मैनेजमेंट कोटा तेजस्वी उड़ान फाउंडेशन के डायरेक्टर कामिनी कश्यप नें किया है थानेदार पिया राजस्थानी सॉन्ग 5 नवंबर सुबह 7:15 पर बी रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।

    बूँदी और कोटा की खूबसूरत लोक्शन में फ़िल्माये इस गीत का छायांकन कमल किशोर ने और निर्देशन महावीर बसवाल और धनराज दाधीच और महावीर ने बताया कि राजस्थानी गीतों को बॉलीवुड के समकक्ष लाने के उद्देश्य से इस गीत का निर्माण किया है और वे इसके लिए प्रयास करते रहेंगे ।

शानदार अभिनेता महावीर बसवाल:

महावीर बसवाल कोटा के जुझारू और शानदार अभिनेता है जिन्होंने बहुत कम समय में अभिनय की नई उचाईयों को छुआ है “डार्लिंग, तेरा यार, कार बलमा, ब्लैक घाघरा इंस्टाग्राम, म्हारी छतरी के निचे आजा जैसे सुपरहिट गाने देकर राजस्थानी भाषा के लिए संघर्ष की अपनी अनूठी मिसाल पेश की है

धनराज दाधीच जुझारू गीतकार:

धनराज दाधीच पिछले अठारह साल से

राजस्थानी के लिए गीत लेखन कर कर रहे है और बन्नी, गाँव गली, मिज़ाजन, राजस्थानी हाँ महे , टॉक तो मून ,डार्लिंग , मूमल, इंस्टाग्राम, पिया थानेदार जैसे सुपर हिट गीतों सहित एक हज़ार से अधिक गाने लिख चुके है