इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट सितंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कोटा के स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी व सीकासा कमेटी के चेयरमैन सीए दीपक सिंघल ने बताया कि सीए फाउंडेशन परीक्षा में कोटा से 309 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 94 स्टूडेंट्स सफल हुए है। कुल मिलाकर कोटा सीए ब्रांच का फाउंडेशन परीक्षा में 30.42 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जबकि ऑल इंडिया सीए फाउंडेशन परीक्षा में 70437 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 13858 स्टूडेंट पास हुए हैं, जिसका प्रतिशत 19.67 रहा है। वहीं सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया 69227 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 10505 स्टूडेंट सफल हुए हैं, जिसका प्रतिशत 15.17 रहा है। वहीं दूसरे गु्रप में 50760 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8117 स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए, जिसका प्रतिशत 15.99 रहा। वहीं बोथ गु्रप में 23482 ने परीक्षा दी, जिसमें से 1330 स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए, जिसका प्रतिशत 5.66 रहा। जबकि कोटा में इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम गु्रप में 152 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 34 स्टूडेंट सफल हुए हैं। दूसरे गु्रप में 105 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 36 स्टूडेंंट्स पास हुए हैं। इसके अलावा बोथ गु्रप में 55 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिसमें से 7 स्टूडेंट्स सफल हुए। साथ ही बोथ गु्रप के प्रथम गु्रप में 7 स्टूडेंट्स एवं द्वितीय गु्रप में 2 स्टूडेंंट्स सफल हुए। इंटरमीडिएट परीक्षा में कोटा सिटी में आकांक्षा हाड़ा ने प्रथम रैंक व आकाश गौतम ने द्वितीय रैंक प्राप्त की है। कुल मिलाकर इंटरमीडिएट परीक्षा में कोटा सीए ब्रांच का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। सीए चौधरी ने सभी सफल स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।