उपचुनाव के लिए अपने भाई जगमोहन मीणा के लिए प्रचार कर रहे भाजपा नेता और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को दौसा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके भाई सचिन पायलट की तरह सौम्य और सरल है. उन्होंने खुद को बैंसला बताया. यह बात उन्होंने गुर्जर समुदाय के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में कहीं. उपचुनाव हैं. उसमें दौसा भी शामिल है. भाजपा ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को यहां से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा उनके लिए प्रचार कर रहे हैं. दौसा सीट पर गुर्जरों की अच्छी-खासी तादाद है. ऐसे में किरोड़ी का यह बयान गुर्जर मतदाताओं को साधने लिए है.यह माना जाता है कि गुर्जर और मीणा समुदायों के बीच 'सियासी दुश्मनी' है. दोनों समुदाय के बीच यह दरार 2007 के गुर्जर आंदोलन के समय बहुत बढ़ गई थी. दोनों तरह के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ खूब बयान दिए थे. किरोड़ी लाल मीणा उस समय मीणा समुदाय के सबसे बड़े नेता के तौर पर जाने जाते थे. कुछ जगहों पर मीणा और गुर्जरों के बीच झड़पें भी हुईं थीं. किरोड़ी लाल मीणा ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आज धनतेरस पर धन बरस रहा है. समाज से अपील है. मेरे भाई को टिकट मिला है. नानी का दंड नवासा को मत देना. मैं बैंसला की तरह तो मेरा भाई सचिन पायलट की तरह सौम्य-सरल है. राजनैतिक प्रभाव बढ़ाने में साथ दूंगा.