जिले में अवैध खनन और परिवहन की रो‍कथाम के लिए अब तक की गई कार्रवाई तथा रोकथाम अधिक प्रभावी बनाने को लेकर जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा की अध्‍यक्षता में बुधवार को जिला कलक्टर कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अब तक अवैध खनन और परिवहन के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिए गए। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बैठक में जिला कलक्‍टर ने अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्‍त किए जा रहे वाहनों पर किए गए जुर्माने की राशि की जानकारी ली और निर्देश दिए कि अवैध खनन के परिवहन में इस्‍तेमाल किए जाने वाले वाहनों के विरूद्ध राजस्‍व, खनन, परिवहन, वन एवं जीएसटी विभाग संयुक्‍त रूप पैलेन्‍टी लगाए, जिससे प्रभावी कार्यवाही हो सके।  

 उन्‍होंने निर्देश दिए कि केशवरायपाटन व लाखेरी उपखंड क्षेत्र में चम्‍बल के किनारे अवैध खनन नहीं हो, इसके उचित प्रबंध किए जाए। चम्‍बल किनारे खनन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। सड़कों के किनारे खडे होने वाले अवैध बजरी के डंपर व ट्रकों को जब्‍त किया जाए। अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित टीमें प्रभावी और नियमित कार्यवाही करें। माईनिंग विभाग द्वारा संचालित चैक पोस्‍टों के स्‍थानों में नियमित रूप से परिवर्तन किया जाए। 

*विशेष अभियान चलाने के निर्देश* 

 जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिले में माईनिंग विभाग द्वारा आगामी 15 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। कार्यवाही के दौरान सुरक्षा की दूष्टि से पुलिस जाब्‍ता भी साथ रहे।