श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ बालचंद पाड़ा स्थित श्री गोपाल लाल जी मंदिर पर दीपावली उत्सव 31 अक्टूबर को शाम को 5:00 बजे से 7:30 बजे तक मनाया जाएगा तथा अन्नकूट का आयोजन 1 नवंबर को शाम को होगा तथा पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा भोग लगाकर प्रसाद वितरित करेंगे । पारीक ने बताया तिलक चौक स्थित जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर 1 नवंबर को दीपावली महोत्सव श्रद्धालु एवं भक्तजनों द्वारा आयोजित किया जाएगा तथा पुजारी पंडित पुरण चतुर्वेदी आरती उतारेंगे साथ ही 2 नवंबर को शाम को अन्नकूट महोत्सव आयोजित कर प्रसाद वितरित किया जावेगा। पारीक ने बताया की बूंदी के आराध्य रावला चौक स्थित श्री रंगनाथ मंदिर , श्री गोपाल लाल जी मंदिर, श्री पीतांबर जी के 1 नवंबर को दीपावली महोत्सव तथा 2 नवंबर को 12:00 बजे बाद अन्नकूट का प्रसाद बनाकर भोग लगाकर श्रद्धालु एवं भक्त जनों में प्रसाद वितरित किया जावेगा तथा पुजारीपंडित गणेश शर्मा एवं पुजारी पंडितमुकेश शर्मा सभी की आरती उतार कर, श्री जगदीश, श्री रंगनाथ जी, श्री महादेव जी एवं हनुमान जी की आर्तियां गाकर तुलसी चरण अमृत देंगे