सीबीसी-एबीसी न्यूज के सर्वे में कौन आगे?
हाल ही में हुए सीबीसी न्यूज और एबीसी न्यूज के चुनावी सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच भी जबरदस्त टक्कर दिखा। सीबीएस न्यूज के चुनावी सर्वे में ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस महज 1 वोट प्रतिशत से आगे रहीं।
कमला हैरिस (50 फीसदी) नेशनल लेवल पर डोनाल्ड ट्रंप (49 फीसदी) से आगे चल रहीं हैं। वहीं, एबीसी न्यूज सर्वे के अनुसार, कमला हैरिस को 51 फीसदी और डोनाल्ड ट्रंप को 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
रोजगार, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर क्या सोच रही अमेरिकी जनता?
बता दें कि 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है। मौजूदा दौर में अमेरिका में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है। अमेरिकी जनता को लुभाने के लिए दोनों पार्टियां रोजगार को चुनावी मुद्दा बना रही है।
सर्व के अनुसार, 47 प्रतिशत जनता का मानना है कि रोजगार, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी दूर करने के मामले ट्रंप का दृष्टिकोण सही है। वहीं, 37 प्रतिशत जनता को लगता है कि इन इन बेरोजगारी दूर करने में ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस बेहतर राष्ट्रपति होंगी।