नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मोबाइल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मोबाइल चोरी का ताजा मामला भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ के साथ हुआ है। फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है।

 

शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी ने उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में उनका मोबाइल फोन चुरा लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बता दें कि इन दिनों दीवाली की खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग चांदनी चौक पहुंच रहे हैं। चोर इसी भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ कर रहे हैं।

धनतेरस पर देर रात तक गुलजार रहे बाजार, लोगों ने की खरीदारी

मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर दिल्ली के बड़े से लेकर छोटे बाजार खरीदारों से देर रात तक गुलजार रहे। लोग सोने, चांदी के गहनों के साथ ही बर्तन, झाड़ू, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, पूजा के सामान, फूल, परिधान, इलेक्ट्रानिक्स व बिजली के सामान तथा उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर व कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, बही खाते समेत अन्य की खरीदारी की।