Xiaomi के पॉपुलर नंबर सीरीज Redmi Note 14 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी होम मार्केट चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज को पहले ही लॉन्च कर चुका है। अब यह स्मार्टफोन सीरीज भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तीन मॉडल - Redmi Note 14 Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus पेश किए जाएंगे

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Xiomi ने होम मार्केट चीन में Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus लॉन्च किए हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Redmi Note 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में पेश कर सकती है। यहां हम आपको अपकमिंग Redmi Note 14 के इंडिया लॉन्च की टाइम लाइन को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

भारत में कब लॉन्च होगा Redmi Note 14?

Redmi Note 14 सीरीज के लॉन्त को लेकर बताया जा रहा है कि इस पोन को दिसंबर महीन के अंत या फिर जनवरी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाओमी के इन स्मार्टफोन की भारत में सेल 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच में शुरू होगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रेडमी के स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन भारत में चाइनीज वेरिएंट से कुछ अलग होंगे।

Redmi Note 14 Series की खूबियां

Redmi Note 14 स्मार्टफोन में 6.67-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं, Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.67-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेज्योलूशन 1.5K है।