नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30-31 अक्टूबर को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि पीएम मोदी 30 अक्टूबर को केवडिया में 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री 99वें कामन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
एकता दिवस की शपथ कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व-संध्या पर आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप है। 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स- आरंभ 6.0 में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की तीन सिविल सेवाओं के 653 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं।पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे और वह पुलिसकर्मियों को एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड के साक्षी बनेंगे।