बालोतरा, 29 अक्टूबर। जिले में निदेशालय के निर्देशानुसार 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आरोग्य सप्ताह मनाया गया।
पचपदरा राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को औषधालय में धन्वंतरी जयंती के उपलक्ष में भगवान धन्वंतरी देव का पूजन कर आरोग्य सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गोयल, डॉ. खुशवन्त खत्री, मेलनर्स कमलेश भाटी, दल्लाराम खारवाल, एएनएम नर्मदा देवी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।