सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक बस हादसे में दस लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर भीषण बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 36 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। हादसे में एक निजी बस सलेसर से लक्ष्मणगढ़ जा रही थी और फ्लाईओवर के पास मुड़ते समय दीवार से जा टकराईसीकर के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और फ्लाईओवर की विंग वॉल से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 36 से अधिक घायल यात्रियों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए राहत कार्य शुरू किया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं