प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर देशभर में 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स उद्घाटन किया। वे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में पहुंचे।इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के कवरेज को विस्तार दिया गया। इसके तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा।इसके साथ ही साथ वे ऋषिकेश AIIMS से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी की शुरुआत भी की। पीएम कई राज्यों में अलग-अलग स्वास्थ्य सेवाएं भी वर्चुअली लॉन्चिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा धनतेरस के दिन सौभाग्य और स्वास्थ्य का ये उत्सव सिर्फ एक संयोग नहीं है। ये भारतीय संस्कृति के जीवनदर्शन का प्रतीक है। ऋषियों ने कहा है कि आरोग्य ही परम भाग्य और परम धन है। कहते ही हैं कि हेल्थ इज वेल्थ। प्राचीन चिंतन आज आयुर्वेद दिवस के रूप में पूरी दुनिया में छा रहा है। हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। यह आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का प्रतीक है।