Hema committee report मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद केरल सरकार एक्शन में आ गई है। केरल सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि महिलाओं की दयनीय स्थिति पर न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के आधार पर 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
अब तक 26 FIR दर्ज
अदालत द्वारा रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी ने अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 173 के तहत 26 एफआईआर दर्ज की हैं। राज्य सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि 10 प्रारंभिक जांच की जा रही है और चार अन्य मामलों की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है।
SIT कर रही मामले की जांच
इसमें कहा गया है कि जांच की प्रगति की एक रिपोर्ट भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है। रिपोर्ट को देखने के लिए गठित विशेष पीठ को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें न्यायमूर्ति ए. के. जयशंकरन नांबियार और न्यायमूर्ति सी. एस. सुधा भी शामिल हैं।रिपोर्ट से कास्टिंग काउच की बात आई सामने
बता दें कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की कार्य स्थितियों पर हेमा समिति की रिपोर्ट 51 उद्योग पेशेवरों की गवाही पर आधारित है। रिपोर्ट में महिलाओं के शोषण के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हैं, जिसमें कास्टिंग काउच और खराब कार्य स्थितियों की बात शामिल है।