एपल अगले साल की शुरुआत में एंट्री-लेवल iPad को अपग्रेड फीचर्स के साथ ला सकता है। कंपनी कथित तौर पर नए आईपैड पर काम कर रही है। हाल ही में एपल ने भारत और ग्लोबली iPad Mini 7 को अनवील किया है। जो बिक्री के लिए यहां मौजूद है। यह चार कलर ऑप्शन में मौजूद है जिसमें कि ब्लू वॉयलेट भी शामिल हैं।
Apple ने हाल ही में भारत और ग्लोबल मार्केट में iPad Mini 7 को अनवील किया है। अब कंपनी कथित तौर पर एंट्री-लेवल iPad को अपडेट करने की प्लानिंग कर रही है। अपडेटेड आईपैड को अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।रिपोर्ट के अनुसार, 11th जेनरेशन का Apple iPad अगले साल अमेरिका में मार्च-मई में रिलीज हो सकता है। इस दौरान एपल के नए आईपैड एयर और iPhone SE 4 को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में अब तक सामने आई डिटेल के बारे में जानते हैं।