Doogee S200 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी पावरफुल प्रोसेसर और रग्ड लुक के साथ लेकर आई है। इसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 10100 mAh की जंबो बैटरी दी गई है। फोन का डिजाइन देखने में बेहद यूनीक और मजबूत है। इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। आइए जानते हैं।
छत से गिराओ या पानी में डुबाओ, सब कुछ झेल सकता है Doogee का लेटेस्ट रग्ड फोन। Doogee ने हाल ही में अपना नया रग्ड स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसे S सीरीज के तहत Doogee S200 नाम से कंपनी लेकर आई है। यह डिवाइस S सीरीज का पहला 5G इनेबल्ड रग्ड फोन है। इसमें बैटरी और प्रोसेसर से लेकर सबकुछ पावरफुल ऑफर किया है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Doogee S200 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
लेटेस्ट रग्ड फोन में 6.72 इंच का FHD+ IPS मेन डिस्प्ले मिलता है। इसमें स्मूथ और वाइब्रेंट विजुअल के लिए 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट है। फोन में 1.32 इंच का एक सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है, जो नोटिफिकेशन जैसे जरूरी काम करने के लिए है।