कोटा(बीएम राठौर). सांगोद नगर में रोशनी और दीपो के पर्व में केवल दो दिन शेष रह गए हैं, इससे पूर्व नगर में मुख्य बाजार व चौराहा पर दुकानें सजने लगी है। नगर के तहसील रोड़, गांधी चौराहे व सड़कों आदि पर मिट्टी के दीपक, रंग-बिरंगे स्टीकर, कलश, रंगोली, सजावटी सामग्री, बैल पूजन की सामग्री, रंग बिरंगी लाइटों आदि की दुकानें सजाई गई है। नगर के गांधी चौराहे पर दुकान लगने से काफी चहल-पहल हुई है इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा ताकि किसी तरह का जाम ना लगे। दूसरी और मिठाइयों की दुकानों को भी सजाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए आतिशबाजी की दुकानों को अलग स्थान पर लगाया गया है ताकि निर्धारित स्थान पर लोग पटाखों की खरीदारी कर सकें। सोने चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं इसलिए दो लोगों ने सोने चांदी की खरीदारी कम ही की। नगर के शोरूमों पर मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक बाइक आदि की  जमकर बिक्री हुई। 31 अक्टूबर को नगर में लोग मां लक्ष्मी की पूजा कर सबके स्वास्थ्य की मंगल कामना करेंगे।