जिला स्तरीय जूनियर बालक खो-खो की चयन  ट्रायल  30 अक्टूबर को
बूंदी। बूंदी जिला खो-खो  संघ की जिला स्तरीय जूनियर बालक खो-खो चयन ट्रायल जाखाना के खेल मैदान पर  30 अक्टूबर को होगा।
जिला खो-खो संघ बूंदी के अध्यक्ष निर्मल मालव ने बताया कि 33 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता अनूपगढ़ में दिनांक 4 नवंबर से 6 नंबर तक होगी, इसमें भाग लेने के लिए स्थानीय टीम का चयन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। खो-खो संघ बूंदी सचिव विजय भान सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले बालक बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता का चयन की प्रक्रिया की जाएगी।