दीपावली पर 251 बच्चों को बितरित किए आतिशबाजी और मिठाई के पैकेट
बूंदी। रोटरी क्लब और रोटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शहर की बाणगंगा स्थित भील बस्ती में निवास करने वाले भील परिवार के 251 बच्चों को दीपावली त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी और मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। रोटरी अध्यक्ष महेश पटौदी ने बताया कि क्लब द्वारा सेवा के भाव से भील बस्ती में पहुंचकर यह कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए पाठ्य सामग्री, सर्दी के मौसम में ऊनी वस्त्र भी वितरित किए जाएंगे।
इस मौके पर सचिव सुरेश जागेटिया, महेंद्र जैन हरसोरा, रोटरेक्ट अध्यक्ष इंद्रेश सिंह, हासम भाई, ध्रुव व्यास ,चंद्रप्रकाश सेठी ,ऋतुराज दाधीच , शैलेश चौबीसा ,नगेंद्र शर्मा, भंवर शर्मा ,राहुल दाधीच ,लक्ष्य अरोड़ा, अंशुमान सिंह, जिया नकलक , पुष्पेंद्र सिंह , मीका, केशव बाहेती , अतुल शर्मा, राहुल लोधा , जितेंद्र शर्मा, राहुल दाधीच मौजूद रहे।
दीपावली पर 251 बच्चों को बितरित किए आतिशबाजी और मिठाई के पैकेट
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/10/nerity_ae83d1b8fcaf25b1adccd3ae70af9110.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)