‘‘ऑपरेशन भौकाल‘‘ के तहत डीएसटी व पुलिस थाना रागेश्वरी की बड़ी कार्यवाही

टैंकर वाहन मे परिवहन करते, भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 388 कार्टन बरामद करने मे सफलता 

एक मुलजिम गिरफतार  

   जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मीना IPS ने बताया कि शराब तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन भौकाल‘‘ के तहत कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री सुखराम विश्नोई वृताधिकारी गुडामालानी के सुपरविजन में श्री आदेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय टीम एवं श्री अमीन खां स.उ.नि. प्रभारी डीएसटी बाडमेर मय टीम द्वारा सरहद नया नगर में मेघा हाईवे पर नाकाबन्दी के दौरान टैंकर नम्बर जीजे 12 एटी 8308 मे परिवहन की जा रही पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 388 कार्टन एवं परविहन में प्रयुक्त टैंकर को बरामद कर आरोपी रमेश गिरी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। 

कार्यवाही का विवरण - डीएसटी टीम को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर श्री आदेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय टीम व डीएसटी टीम बाडमेर द्वारा सरहद नया नगर में मेगा हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान टैंकर नम्बर जी.जे. 12 एटी 8308 को रूकवाकर उसकी तलाशी लेकर टैंकर मे परिवहन की जा रही पंजाब निर्मित विभिन्न बा्रंड की अंग्रेजी शराब से भरे 388 कार्टन बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। अवैध शराब, वाहन को जब्त कर वाहन चालक आरोपी रमेश गिरी पुत्र श्री ईश्वर गिरी जाति गौस्वामी निवासी शिवनगर पुलिस थाना सदर बाडमेर को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना रागेश्वरी पर प्रकरण संख्या 132/2024 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर मुलजिम से अंग्रेजी शराब की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पूछताछ व अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रूपये आंकी गई है। 

विशेष भूमिका :- श्री नरसिंह हैड कानि. 821 व श्री रमेश कुमार कानि. 1453 डीएसटी टीम की विशेष भूमिका रही है।