कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक जरुरत मंद व असहाय परिवार को सहायता सामग्री पहुंचाई जा रही है जिसमें मासिक राशन सामग्री के किट,आर्थिक सहायता व आवश्यक वस्तुएँ भी सम्मिलित है।

संस्थान कोषाध्यक्ष आनंद दवे ने बताया कि संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी व अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के नेतृत्व में संस्थान सदस्यों द्वारा आगामी दिवाली तक प्रत्येक असहाय परिवार को सहायता पहुंचाने का संकल्प किया गया जिसको लेकर सहायता सामग्री पहुंचाई गई है।

धर्मेंद्र दवे ने बताया कि इस दिवाली संस्थान द्वारा प्रत्येक घर रोशन, प्रत्येक घर खुशियाँ का अभियान चलाया जा रहा है इसके द्वारा हमने वोकल फोर लोकल को प्रोत्साहित करने के लिए 2000 मिट्टी के निशुल्क मिट्टी दीपक व तेल वितरण किए है व 14 परिवार को मासिक राशन सामग्री के किट व आर्थिक सहायता पहुंचाई है ताकि हर घर रोशन हो सके व हर घर भी दिवाली की खुशियाँ मना सके।

पारस भंडारी ने कहा कि कई परिवार ऐसे है जिनके पेट भरने की भी सामग्री नहीं थी हमारी सहायता से ऐसे घरो में अवश्य खुशी आई है।

संस्थान नियमित ऐसे परिवार व व्यक्ति की सहायता को तत्पर है।

इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा,सरंक्षक अशोक व्यास,नगर उपाध्यक्ष राजू माली,उपाध्यक्ष विमल मालवीय,घनश्याम सिंह राजपुरोहित, अशोक सिंह सहित सदस्य उपस्थित रहे।