जयपुर में पुलिस ने एक बांग्लादेशी और फर्जी डॉक्युमेंट बनवाने वाले सहयोगी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बांग्लादेशी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। आधार कार्ड में बांग्लादेशी की उम्र 18 साल है, जबकि वह 45 साल का है। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मामला भांकरोटा इलाके का है।DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- बांग्लादेशी नोजु फकीर (45) निवासी जयसिंहपुरा भांकरोटा और उसके सहयोगी फिरौज कुरैशी (40) निवासी सीकर हाउस चांदपोल बाजार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी नोजु फकीर के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में फर्जी आधार कार्ड बनने में दूसरे मददगार फिरोज कुरैशी के भाई मोहम्मद आमिर उर्फ राजा की तलाश की जा रही है।वहीं, पहले परिवार के साथ पकड़े गए बांग्लादेशी सोहाग खान के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिली है, जो चेन्नई के एक मामले में फरार चल रहा है। दरअसल, भांकरोटा पुलिस को 20 अक्टूबर को मुखबिर से बांग्लादेशियों के इलाके में रहने की सूचना मिली थी। टीम का गठन कर दबिश देकर पुलिस टीम ने 12 बांग्लादेशियों को पकड़ा था। पूछताछ के साथ ही आईडी कार्ड चेक किए गए थे। बांग्लादेशियों के पास बांग्लादेश के डॉक्युमेंट मिले थे। उसके साथ ही भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड सहित बैंक, प्रॉपर्टी संबंधित डॉक्युमेंट मिले थे।