विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संसद एनेक्सी में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की बैठक से वॉकआउट किया और पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया.विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के आयुक्त और दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ अश्विनी कुमार ने वक्फ बोर्ड की शुरुआती रिपोर्ट को पूरी तरह से बदल दिया और आगे आरोप लगाया कि इस मामले में मुख्यमंत्री की मंजूरी नहीं ली गई.विपक्षी सांसद बाद में वापस लौटे और जेपीसी की बैठक में शामिल हुए. आज की बैठक में समिति ने दिल्ली वक्फ बोर्ड, हरियाणा वक्फ बोर्ड, पंजाब वक्फ बोर्ड और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर अपने मौखिक सबूत दर्ज करने के लिए बुलाया था. समिति ने कॉल फॉर जस्टिस (चंदर वाधवा, ट्रस्टी के नेतृत्व में समूह), वक्फ टेनेंट वेलफेयर एसोसिएशन, दिल्ली और हरबंस डंकल, अध्यक्ष, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (सभी ब्लॉक), बीके दत्त कॉलोनी, नई दिल्ली को भी अपने विचार और सुझाव दर्ज करने के लिए बुलाया है.समिति 29 अक्टूबर को भी बैठक करेगी. इस बैठक में समिति 'वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024' पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधियों के मौखिक सबूत दर्ज करेगी.