Samsung अपनी गैलेक्सी वॉच में जल्द ही सैमसंग एआई को लाने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि सैमसंग ने अपनी लेटेस्ट S24 सीरीज के साथ अपने एआई अपडेट की शुरुआत की थी। सैमसंग अपने वियरेबल्स में गैलेक्सी AI जोड़ रहा है। कंपनी ने बताया कि साल के अंत तक वियरेबल्स में ये सुविधा मिल जाएगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सैमसंग जैसी जानी-मानी टेक कंपनी के लिए बड़ी उपलब्ध थी कि उसने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज के साथ सैमसंग एआई को पेश किया था। कंपनी के ऑन-डिवाइस और क्लाउड-आधारित AI मॉडल ने पिछले कुछ महीनों में पिछली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन और टैबलेट में अपनी जगह बना ली है।

नई जानकारी सामने आ रही है कि अब सैमसंग अपने वियरेबल्स में गैलेक्सी AI को जोड़ रहा है। पता चला है कि गैलेक्सी AI फीचर इस साल के अंत में सैमसंग हेल्थ ऐप और गैलेक्सी वॉच में जोड़े जाएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

इस साल आएंगे नए वॉच OS

  • सैमसंग ने बीते बुधवार यानी 29 मई को बताया कि वह इस साल के अंत में वह अपने वियर OS-आधारित वन UI 6 वॉच सॉफ्टवेयर की मदद से अपने स्मार्टवॉच में गैलेक्सी AI फीचर्स को ला रहा है।
  • कंपनी ने यह भी बताया कि जून में इसका रोलआउट शुरू हो जाएगा, हालांकि ये केवल सीमित संख्या में लोगों को गैलेक्सी वॉच बीटा वर्जन के रुप में मिलेगा।
  • यूएस और कनाडा में गैलेक्सी वॉच 6, गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक, गैलेक्सी वॉच 5, गैलेक्सी वॉच 5 प्रो, गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अगले महीने सैमसंग मेंबर्स ऐप के माध्यम से गैलेक्सी AI सुविधाओं का परीक्षण कर सकेंगे।
  • मिलेगा कुछ खास

    • गैलेक्सी AI को सैमसंग हेल्थ के साथ जोड़ा गया है , जिससे स्वास्थ्य से जुड़ी ज्यादातर जानकारी मिलेगी और यूजर को डेली हेल्दी लाइफ पाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
    • इसमें आपको एनर्जी स्कोर, वेलनेस टिप्स, स्लीप इनसाइट्स, एरोबिक थ्रेशोल्ड (AT) / एनारोबिक थ्रेशोल्ड (AnT) हार्ट रेट ज़ोन, फंक्शनल थ्रेशोल्ड पावर (FTP), वर्कआउट रूटीन, रेस जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।
    • बता दें क ये एडवांस सुविधाएं सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ काम करेंगी
    • वन यूआई 6 वॉच अ