बूंदी पुलिस की कार्यवाही में तीन आरोपी गिरफ्तार, 11 कीमत की चोरी की 5 ट्रोलिया बरामद
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु बूंदी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
बून्दी। संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए बूंदी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 5 ट्रॉली बरामद करने में सफलता प्राप्त की, चोरी की गई ट्रोलियो की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई गई हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपी रमेश यादव, रमेश उर्फ सत्यनारायण माली एवं धनराज गुर्जर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 5 ट्रोलिया बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। चोरी की गई ट्रोलियो की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये है ।
मामले में 23 अक्टूबर 2024 को पीड़ित मंगाल निवासी मोहन लाल राठौर ने थाना सदर बून्दी में ट्रॉली चोरी की रिपोर्ट लिखाते हुए बताया था कि 22 अक्टूबर 2024 को शाम को 6 बजे को अपने बाड़े में खड़ी ट्रॉली को देखा था, लेकिन 23 अक्टूबर की सुबह उसे अपने बाड़े मे ट्रॉली नही मिली। पीड़ित मोहन लाल राठौर के द्वारा आस पास तलाश करने और पूछताछ करने के बाद भी ट्रॉली का पता नहीं चलने पर सदर थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर बून्दी शहर के सीसीटीवी फुटेज व मंगाल व आस पास के गांव तथा सदिग्ध स्थानो पर तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को चिन्हित किया और उनके संभावित स्थानो धाबाईयो का नयागांव, रघुनाथपुरा, धनावा, दबलाना में दबिश दी गई। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रमेश यादव निवासी धाबाईयो का नया गांव हाल रघुनाथपुरा, रमेश उर्फ सत्यनारायण माली निवासी धनावा और धनराज गुर्जर निवासी धनावा पुलिस थाना दबलना को 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर चोरी की 5 ट्रॉलियों को बरामद किया गया, जिनकी अनुमान कीमत 11 लाख रुपये है।
ट्रॉलियों को दीपावली बेचने की थी योजना
आरोपियों में शामिल रमेश यादव शातिर चोर और गिरोह का मुखिया है, जो खुद के टेक्ट्रर को चोरी के ट्रोलिया उठाने मे काम लेता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपावली के पर्व पर बेचने का प्लान बना रखा था जिससे दीपावली अच्छी मन सके। मुलजिमानो से अब तक की पुछताछ में सामने आया कि पुलिस थाना दबलाना के धाबाईयो का नयागांव से पिछले साल पहली ट्रॉली चुराई थी दूसरी ट्रोली धनावा के ईट्ट भट्टे पर खड़ी ट्रॉली, तीसरे ट्रोली धनावा से 4-5 महीने पर चुराई थी। वहीं चोथी ट्रॉली पुलिस थाना सदर के रामगंज बालाजी के पास 2-3 महीने पहले और पांचवी ट्रॉली मगांल से 23 अक्टूबर को चुराई गई थी। इन चोरियों की एफआईआर अलग अलग थानों मे दर्ज हैं। आरोपियों से जिले में हुई चोरियों के बारे में खुलासा होने की संभावना हैं।
यह रहे टीम में शामिल
ट्रॉली चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी भगवान सहाय के नेतृत्व में हरिशंकर, टीकमचंद (तकनीकी सहायक), नेतराम, हनुमान, गजेन्द्र, देशराज शामिल रहे। इनमें नेतराम और हनुमान की विशेष भूमिका रही।