1 किवंटल 10 किलोग्राम अवधिपार सोन पपड़ी मौके पर करवाई नष्ट
शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत जिले भर में खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही
बून्दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार दीपावली त्यौहार पर प्रत्येक नागरिक को शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत 7 अक्टूबर से बूंदी जिले में लगातार अभियान चला कर निरीक्षण व नमूनीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओ.पी सामर ने बताया कि जिला प्रबंधन समिति के निर्देशन में संपूर्ण जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत रविवार को कापरेन एवं लाखेरी स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार, एमएमबी मिष्ठान भंडार सहित जोधपुर मिष्ठान भंडार बाटम लेवल लाखेरी से खोया, रसगुल्लें व मलाई बर्फी सहित 7 सेंपल लिए गए। वहीं कार्यवही के दौरान पाई गई 1 किवंटल 10 किलोग्राम अवधिपार सोन पपड़ी को मौके पर नष्ट करवाया गया। साथ संबंधित व्यापारियों को भविष्य में अवधि पार खाद्य सामग्री नहीं बेचने हेतु आदेशित किया गया।