मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि युवाओं के साथ कुठाराघात करने वाले चाहे चुहिया हों या हाथीसबको पकड़ेंगे। पेपरलीक में एसआईटी गठित करने के बाद से अब तक 200 से अधिक लोगों को पकड़ा जा चुका है। भिक्षु निलयम में पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के जन्मदिन पर शनिवार को आयोजित स्मृति दिवस और दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सीएम ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में युवा, महिलाओं और मजदूर खून के आंसू रोए हैं। भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं के लिए भर्ती निकाली जा रही है। पांच साल में चार लाख युुवाओं को नौकरी देने का काम किया जाएगा। आगामी दो साल के लिए भर्ती कैलेण्डर भी जारी किया जा चुका है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार बनने पर संकल्प पत्र जारी किया था, मात्र दस माह में 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2027 तक राजस्थान को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत अब तक 2.24 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आठ करोड़ की जनता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। 7.57 रुपए और 6.42 रुपए पेट्रोल और डीजल पर कम कर जनता को राहत पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि बजट में सभी 200 विधानसभाओं का ध्यान रखा गया है। किसी से भी भेदभाव नहीं किया गया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं