जयपुर में 3 नवंबर को होने वाला सिंगर दिलजीत दोसांझ का शो विवादों में आ गया है। शो के फर्जी टिकट सामने आने के बाद ईडी ने जयपुर समेत देशभर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की छापेमारी रविवार को भी जारी है। ईडी ने छापेमारी दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, जयपुर, मुंबई और बेंगलुरु में की। ​​छापेमारी में ईडी को फर्जी टिकटों से बड़े पैसे की हेरफेर की जानकारी मिली हैं। साथ ही ईडी को बड़े अमाउंट का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होने के संबंध में सबूत मिले हैं। ईडी ने कुछ लोगों को डिटेन किया। साथ ही मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए हैं। ईडी की जांच जारी है. गायक दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट 3 नवंबर को जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में होना है। इसके साथ विदेशी बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट भी इंडिया में होगा। इनके टिकट जोमैटो लाइव और बुक माय शो पर बेचे गए। बुक माय शो की तरफ से इसकी जांच कराई गई। इसमें पता चला की टिकट बाजार में अन्य प्लेटफार्म से बिक रही है, जो फर्जी है। इस तरह से कुछ लोग निजी फायदे के लिए फर्जी टिकट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी-ठगी कर रहे हैं।