जयपुर में इस बार दीपावली पर बाजार में पटाखे भी अलग-अलग वैरायटी के आए हैं। इसमें ड्रोन और हेलिकॉप्टर वाला पटाखा सबसे अनोखा है। ये ड्रोन और हेलिकॉप्टर की तरह हवा में उड़ते हुए जाते हैं। साथ ही कलरफुल बटरफ्लाई वाले पटाखों की भी डिमांड खूब है। इसके साथ रेसिंग कार भी है,जो आग लगाते ही चार पहियों पर दौड़ेगी। इनकी कीमत 15 रुपए से लेकर 20 हजार तक है। कुल 10 हजार तरह की वैरायटी मौजूद है। राजस्थान में इस बार दीपावली पर लगभग 30 हजार स्थायी और अस्थायी दुकानों पर पटाखों का 1200 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है।फायर वर्क संगठन एसोसिएशन ऑफ फायरवर्क आर्टिस्ट्स के अध्यक्ष जहीर अहमद बताते हैं- जयपुर में पटाखों का कारोबार सालों पुराना है। यहां राजा-महाराजा के टाइम से ही पटाखों का चलन रहा है। यहां के पटाखों की डिमांड इंडिया के अलग-अलग शहरों में होती है। इस समय दिल्ली में पटाखे बैन हैं। ऐसे में लोग दिल्ली से जयपुर पटाखे खरीदने आ रहे हैं। दिल्ली से आने वाले कस्टमर और आस-पास के शहरों के लोगों के आने की वजह से इस साल दीपावली पर जयपुर में पटाखा का कारोबार 300 करोड़ से ज्यादा का होगा। अगर पूरे राजस्थान की बात की जाए तो लगभग 1000 से 1200 करोड़ का कारोबार होगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं