इजराइल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले के ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए महिला फाइटर पायलटों को भी मिशन पर भेजा था।इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने तस्वीरें और वीडियो जारी कर ईरान के खिलाफ चलाए ऑपरेशन 'डेज ऑफ रिपेंटेंस' यानी पछतावे के दिनों की जानकारी दी है। इसमें महिलाएं भी फाइटर जेट्स में सवार होकर ऑपरेशन पर रवाना होते हुए दिखाई दे रही हैं।वहीं, टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान IDF के फाइटर जेट्स अपने एरिया से 1600 किमी दूर गए थे। ईरान पर हमले के लिए F-15 और F-16 फाइटर जेट्स को खुली छूट दी थी।इजराइली हमले में उन जगहों को निशाना बनाया गया, जहां ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलें बनाई जाती थी। इनका इस्तेमाल ईरान ने इजराइल पर 1 अक्टूबर के हमले में किया था।1980 के दशक में इराक युद्ध के बाद से पहली बार किसी दुश्मन देश ने ईरान पर इस तरह से हवाई हमले किए हैं। कतर के मीडिया हाउस अल जजीरा के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 4 लोगों की मौत हुई।उधर, ईरान ने कहा है कि उसे पलटवार करने का पूरा हक है। दूसरी तरफ अमेरिका ने ईरान को इजराइल के खिलाफ कोई एक्शन न लेने की चेतावनी दी है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं