श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपाल सिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के नेतृत्व में जिला विशेष टीम की आसूचना पर नाकाबन्दी कर एक बोलेरो वाहन से मुलजिम राजेन्द्र सिंह व भरत सिंह के कब्जा से कुल 95 कार्टून अवैध देशी शराब व प्रयुक्त वाहन बोलेरो जिसकी कुल कीमत 20 लाख रूपए आंकी गई है, को बरामद कर मुलजिम राजेन्द्र सिंह व भरत सिंह को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

कार्यवाही का विवरणः- दिनांक 25.10.2024 को जिला स्पेशल टीम बालोतरा से आसूचना प्राप्त हुई कि भारतमाला रोड़ पर बीकानेर की तरफ से अवैध शराब से भरी हुई एक सफेद रंग की बोलेरो डीआई रजि०न० आरजे 21 युए 9147 आ रही है, जो पादरु मिठोडी की तरफ जा रही है तुरंत पहुंचकर नाकाबंदी की जावे तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामदगी हो सकती है। जिस पर श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत सिवाना व श्री महेन्द्र सिंह हैड कानि. 386 प्रभारी पुलिस चौकी पादरु मय जाब्ता द्वारा सरहद मिठोडा पहुंच नाकाबंदी की। दौराने नाकाबंदी एक बोलेरो डीआई रजि.न. आरजे 21 युए 9147 को रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो बोलेरो डीआई में पीछे की सीटों को खोलकर वाहन में राजस्थान निर्मित अवैध देशी शराब के कार्टून भरे हुए पाये गये। जिस पर नियमानुसार तलाशी लेकर बोलेरो में भरे राजस्थान निर्मित कुल 95 कार्टून देशी शराब को बरामद किया जाकर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को जब्त किया गया तथा आरोपी राजेन्द्र सिंह व भरत सिंह को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब खरीद फरोख्त के संम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारसुदा मुलजिमः-

1. भरतसिंह पुत्र प्रहलादसिंह जाति राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी सालासर पुलिस थाना सालासर

जिला चुरू, 2. राजेन्द्रसिंह पुत्र वैरीसालसिंह जाति राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी खुडी छोटी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर।

जिला विशेष टीमः-

01. श्री गोमाराम हैडकानि. प्रभारी, साईबर सैल बालोतरा, 02. धनाराम कानि. डीएसटी बालोतरा, (विशेष भूमिका)

03. नारायण राम कानि. डीएसटी बालोतरा,

04. धमेन्द्रसिंह कानि. डीएसटी बालोतरा,

05. मुकेश कुमार कानि. डीएसटी बालोतरा।

पुलिस टीमः-

01. श्री महेन्द्र सिह हैडकानि. 386 प्रभारी, पुलिस चौकी पादरू,

02. श्री जेहाराम हैड कानि. 783 वृत कार्यालय सिवाना,

03. श्री कानाराम कानि. 1411 वृत कार्यालय सिवाना,

04. श्री रघुराजसिंह कानि. 1433 वृत कार्यालय सिवाना,

05. श्री महेश मीणा कानि. 1656 पुलिस चौकी पादरू,

06. कालूराम कानि. 1793 पुलिस चौकी पादरू।