कई साल के इंतजार के बाद शनिवार को आखिरकार जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 का उद्घाटन हो गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया. इस दौरान जीत अडानी भी मौके पर मौजूद थे. टर्मिनल-1 के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार गांव की शोभा केत (जो गांव से बाहर होता है) बता देता हैं वैसे ही जयपुर शहर की शोभा यह टर्मिनल-1 बता देगा. सीएम ने आगे बताया कि यह राजस्थान का पहला इंटरनेशनल टर्मिनल है. राजस्थान की राजधानी जयपुर हेरिटेज सिटी है. लोग पिंक सिटी के नाम से इसे जानते हैं. टर्मिनल-1 को हेरिटेज लुक दिया गया है. इससे जयपुर घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों को इस टर्मिनल पर उतरते ही शहर की शोभा और जानकारी मिलेगी. उल्लेखनीय हो कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 26 अक्टूबर 2024 को जयपुर एयरपोर्ट  के टर्मिनल 1 का आधिकारिक उद्घाटन किया. जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट का ये टर्मिनल एक नए स्वरुप में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.  1.5 मिलियन सालाना क्षमता वाला यह टर्मिनल 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चालू हो जाएगा.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं