भारत में बड़ी संख्‍या में लोग Diwali 2024 सहित पूरे Festive Season में Car खरीदते हैं। जिनमें से ज्‍यादातर लोग शोरूम और सेल्‍स एग्‍जीक्‍यूटिव के सुझाव पर Extended Warranty भी ले लेते हैं। क्‍या सही में एक्‍सटेंडेड वारंटी की सुविधा को लेना फायदेमंद होता है या फिर बिना बात ज्‍यादा पैसे (Car Buying Tips) दिए जाते हैं। आइए जानते हैं।

नई कार खरीदते समय अधिकतर लोग Extended Warranty की सुविधा के लिए अतिरिक्‍त पैसे देते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इसे खरीदना आपके लिए सही में फायदेमंद साबित होता है या फिर सिर्फ अतिरिक्‍त पैसे ही इसके लिए दिए जाते हैं। अगर नहीं जानते, तो हम आपको इस खबर में इसकी जानकारी दे रहे हैं।

दीवाली पर खरीदते हैं नई कार

भारतीय बाजार में Festive Season की शुरुआत नवरात्र से हो जाती है और यह Diwali 2024 तक चलता है। इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग अपने लिए नए वाहन को खरीदते हैं। नए वाहन को खरीदते हुए ज्‍यादातर लोग Extended Warranty के लिए अतिरिक्‍त कीमत देते हैं।