कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजन लाल शर्मा का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं पर वे भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर दिया है, मगरमच्छों को पकड़ेंगे, लेकिन मगरमच्छों को पकड़ने के चक्कर में खुद खा-खा के मगरमच्छ हो हुए। मगरमच्छ पकड़ने की बात करते हैं एक चुहिया तक नहीं पकड़ पाए। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने यह बात शुक्रवार को देवली-उनियारा विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा के समर्थन में आयोजित नामांकन सभा के दौरान मीडिया से बातचीत में कही।डोटासरा के इस बयान को कल उनियारा में ही बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के नामांकन के बाद सभा में सीएम भजन लाल समेत अन्य नेताओं द्वारा कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी कहने का काउंटर मान रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि झूठ बोल-बोल कर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को बदनाम किया। शर्म की बात तो यह है कि इस झूठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो गए। कांग्रेस के एक नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध नहीं हुए। डोटासरा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री, अमित शाह ने पर्ची से ऐसे आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया, जिसे राजनीति का पता नहीं, सेवा का पता नहीं, योजना का पता नहीं, किस तरह से काम किया जाता है, आज अधिकारी हावी हैं। भू माफिया हावी है, बजरी माफिया हावी है। डोटासरा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर भी जोरदार तंज कसा। डोटासरा ने कहा, किरोड़ी लाल की इस सरकार में दुर्गती हुई है। कृषि मंत्री बने हुए हैं, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा। किरोड़ी लाल मीडिया को दी बाइट में कह रहे कि वे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं। यह भी कहते नजर आ रहे कि मुख्यमंत्री जी आप मेरी बात क्यों नहीं मान रहे हो, मुख्यमंत्री जी क्यों नहीं सुन रहे मेरी। डोटासरा ने लोगों को मंच से आह्वान किया कि जब इस सरकार में किरोड़ी लाल की ही सुनवाई नहीं हो रही है तो राजेंद्र गुर्जर को जिताकर क्या करोगे क्योंकि उनसे काम तो कुछ होगा नहीं।