राजस्थान में इस सीजन दीपावली और उसके बाद यानी नवंबर के पहले सप्ताह तक तापमान सामान्य रहने की संभावना है। उत्तर भारत में नवंबर के पहले सप्ताह तक कोई स्ट्रांग वेस्टर्न डिर्स्टबेंस नहीं आने के कारण ऐसी स्थिति रहेगी। इस दौरान जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर समेत तमाम शहरों में दिन के तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।वर्तमान में एक कमजोर वेस्टर्न डिर्स्टबेंस उत्तर भारत पर एक्टिव है, जिसका असर गिलगित बाल्टिस्तान, कश्मीर, लद्दाख के ऊपर एरिया पर ही देखने को मिल रहा है। इस सिस्टम से उम्मीद थी कि राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी तेज होगी, लेकिन अब ऐसा होना फिर मुश्किल है।