कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जसोल में महात्मा गाँधी भील बस्ती स्कूल में 

"हर घर खुशियाँ हर घर रोशन "

कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों को मिट्टी के दीपक, तेल फ़्रूट व बिस्किट वितरण किए गए।

इसके साथ दीपावली प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक तुलसाराम व पिछले साल विद्यालय के सबसे होनहार बालक जोगाराम को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था प्रधान श्री कुंदन सिंह महेचा,

स्टॉप मेंबर श्रवण कुमार द्विवेदी, ठाकरा राम प्रजापत, हनुमत सिंह, श्रीमती लीला खत्री, श्रीमती पुष्पा चौधरी, श्रीमती कमला चौधरी, दिव्यांशी शर्मा, तनीषा शेखावत, जगतार सिंह सहित बहिन पुष्पा दवे, गौतम जी चोपड़ा, आनंद दवे सहित सदस्य उपस्थित रहे।

 संस्थान द्वारा मिट्टी के दीपक निशुल्क वितरित किए जा रहे है इसके साथ ही हमारा संकल्प है कि इस दिवाली प्रत्येक घर पर खुशियाँ हो।

आप किसी भी असहाय परिवार की सुचना दे कृष्णा सेवा संस्थान प्रत्येक परिवार प्रत्येक व्यक्ति की उचित सहायता करेगा।