आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु पिलाया काढ़ा
बूंदी। जिला आरोग्य समिति और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सूर्यमल मिश्रण चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के तहत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए1000 लोगो को आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया । रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पटौदी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल थे । इस मौके पर रोटरी क्लब सचिव सुरेश जागेटिया, आयुर्वेद चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर सुनील कुशवाह , इनर व्हील क्लब सचिव गायत्री गुप्ता, सहायक प्रांत पाल घनश्याम जोशी, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता ,केसी वर्मा, चंद्रप्रकाश सेठी, सरोज वर्मा, सत्यनारायण सारस्वत, ध्रुव व्यास, द्वारका लाल बिरला, ऋतुराज दाधीच, विश्वनाथ श्रंगी, भोला शंकर बाहेती रोटरेक्ट क्लब इंद्रेश सिंह ,लक्ष्य अरोड़ा , वरिष्ठ कंपाउंड राम प्रकाश वर्मा, जाकिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे ।