अवैध खनन के खिलाफ नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही करें

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करवाएं। ताकि आमजन को राहत मिल सके। राजस्व वसूली के लक्ष्य अर्जित करने की दिशा में विशेष प्रयास करते हुए वसूली की प्रगति बढाएं। जिला कलक्टर टीना डाबी ने राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने के लिए नियमित सुनवाई की जाए। राज्य सरकार के निर्देशानुसार तामील एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निर्धारित समयावधि में निस्तारण करवाएं। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ प्रकरणों को निस्तारित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष, अग्नि पीड़ितों को राहत,आपदा प्रबंधन, कृषि आदान-अनुदान के लाभार्थियों का पटवारियो से सत्यापन करवाने, ई-गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए नामांतरण, सीमाज्ञान, राजस्व वसूली, फौजदारी प्रकरण, इजराय, सीलिंग प्रकरण, भू राजस्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं, भूमि रूपांतरण प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर संपादित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, कोषाधिकारी जसराज चौहान, बाड़मेर जिले के विभिन्न उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हो - जिला कलक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन एवं पुलिस विभाग की ओर से अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए नियमित रूप से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के अलावा लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी रखी जाए। इस दौरान खनि अभियंता ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 76 प्रकरणों में 1.53 करोड़ रूपए जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 5 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

राजस्व अधिकारी कार्यालयों निरीक्षण करें - जिला कलक्टर टीना डाबी ने राजस्व अधिकारियों को उनके लक्ष्य के अनुरूप नियमित रूप से सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करने एवं रात्रि चौपाल के दौरान जन सुनवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है। राजस्व अधिकारी रात्रि चौपाल आयोजन के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों, छात्रावासों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करवाएं।

टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करें - जिला कलक्टर ने उपखंड स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उपखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए।