जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुए आतंकी हमले के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान को हिंसा बंद करके भारत के साथ दोस्ती का रास्ता तलाशना चाहिए।फारूक ने कहा, 'हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं, तो वे (पाकिस्तान) ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारे भविष्य को बाधित करने के लिए, हमें गरीब बनाने के लिए?उन्होंने कहा कि गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती का रास्ता नहीं खोज लेते। आप जानते हैं कि वे (आतंकवादी) कहां से आते हैं। ये तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की जगह अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए, अपनी बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। मैं पिछले 30 सालों से यह देख रहा हूं, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि मैं गुलमर्ग हमले के शहीद जवानों और मृतक कुलियों को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके परिवारों से माफी मांगता हूं।अब्दुल्ला से पूछा गया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हुए रिकॉर्ड मतदान से क्या पाकिस्तान हताश है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ।उन्होंने कहा कि लोगों ने विधानसभा चुनावों में मतदान किया और अब विधानसभा लोगों के लिए काम करेगी। हमें उम्मीद है कि केंद्र पूर्ण राज्य का दर्जा देगा ताकि सरकार लोगों के लिए काम कर सके।उमर अब्दुल्ला की केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात पर फारूक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को चलाने के लिए केंद्र के साथ समन्वय की आवश्यकता है। जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मैं हर बार यही कहता था कि समन्वय अच्छी बात है क्योंकि सब कुछ उनके (केंद्र सरकार) पास है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं