अक्‍सर लोगों के मन में एक सवाल होता है कि कार चलाते हुए खिड़कियों को बंद करके एसी चलाने के बाद ज्‍यादा बेहतर माइलेज (Car AC Effect Mileage) मिलती है या फिर सफर के दौरान शीशे खोलकर और एसी बंद रखने से ज्‍यादा दूरी तय की जा सकती है। अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं है तो आइए जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भारत सहित दुनियाभर में बड़ी संख्‍या में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कार का इस्‍तेमाल करते हैं। कुछ लोग गाड़ी चलाते हुए शीशे बंद रखते हैं और कुछ लोगों को गाड़ी के शीशे खोलकर सफर करना पसंद होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कार में एसी चलाकर या बिना एसी चलाए शीशे खोलकर गाड़ी चलाने में से किस तरह माइलेज ज्‍यादा मिलती है। अगर नहीं जानते तो हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Aerodynamic Drag होता है खराब

आसान शब्‍दों में समझाया जाए तो जब भी कार को चलाया जाता है तो वह हवा को चीरते हुए आगे बढ़ती है। ऐसे समय में खिड़कियां बंंद होने पर पूरी गाड़ी के आकार के मुताबिक ही हवा को काटा जाता है। इसमें जितने ईंधन की खपत होती है उससे ज्‍यादा खपत तब होती है जब खिड़कियों को खोलकर गाड़ी चलाई जाती है। शीशे खुले होने के कारण हवा केबिन में आ जाती है, जिससे एयरोडायनैमिक ड्रैग खराब हो जाता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है।